जेल में बंद केदियो के लिए बड़ी खबर परिजनों में ख़ुशी की लहर।

जावेद खान प्रधान संपादक


जेल में बंद कैदियों से मिल सकेंगे परिजन

मध्यप्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को अपनों से मिलने का अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। जेल मुख्यालय ने बंदियों को 1 नवंबर से परिजनों से मुलाकात प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी मुलाकात पर 31 अक्टूबर तक रोक लगी है। 

जेल में बंद बंदियों के लिए खुशखबरी है।बंदी कोरोना महामारी के दौरान जेल में अपने परिजनो से मुलाक़ात नही कर पा रहे थे।लेकिन सरकार ने अब 1 नवंबर से बंदियों के परिजन अब मुलाक़ात कर सकते है।राज्य सरकार ने इसके आदेश भी जारी कर दिए है।23 मार्च से जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी थी इससे पहले इसे 4 बार बढ़ाया गया था। अगस्त में तो सीधे 2 महीने के लिए मिलने पर रोक लगा दी थी। पहले यह प्रतिबंध 31 अगस्त तक था। हालांकि इस दौरान कैदियों को वीडियो कॉल की सुविधा दी गई।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से लॉकडाउन शुरू किया गया था। इसके तहत जेल में बंदियों से मुलाकात पर भी सरकार ने रोक लगा दी थी।अब सरकार ने ये रोक हटाने के आदेश दे दिए है।

संजय पाण्डे,जेल डीआईजी भोपाल

ख़बर पर आपकी राय