फारूख शैरानी
मेघनगर। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय, मेघनगर में नवीन शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ पर दीक्षा आरंभ समारोह का आयोजन किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम विद्यार्थियों में उत्साह एवं उमंग का संचार करता रहा।
समारोह के प्रथम दिन नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत सीनियर छात्रों द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रेखा खरे ने विद्यार्थियों के मस्तक पर तिलक लगाकर उनका अभिनंदन एवं आशीर्वाद प्रदान किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश के साथ ही विद्यार्थियों को एक नवीन वातावरण, अवसर एवं शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाएँ प्राप्त होती हैं।
इसके पश्चात प्रो. राहुल भारद्वाज ने महाविद्यालय का भ्रमण कराते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों एवं सुविधाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन एवं परिचय सत्र डॉ. अखिलेश कुमार सोनी द्वारा संपन्न कराया गया।
समारोह के द्वितीय दिवस पर डॉ. निधि सिंह गहलोत ने इको क्लब की गतिविधियों एवं उद्देश्यों की जानकारी दी। वहीं विधि कानूनगो ने रेड रिबन क्लब सहित महाविद्यालय में संचालित अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
समारोह के अंतिम दिन संस्था की प्रभारी प्राचार्य प्रो. सोनिया गोसर ने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय एक परिवार की तरह है, जहाँ विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाएगा। इस अवसर पर IQAC प्रभारी डॉ. शंकर भूरिया ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत होने वाले परिवर्तनों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रेखा खरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
إرسال تعليق