फारूख शैरानी,,
मेघनगर। पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर श्री संतोष कौरी के कुशल मार्गदर्शन में जीआरपी मेघनगर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खड़ी ट्रेन में लूट की गंभीर वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और नगदी बरामद की है।
घटना का विवरण
दिनांक 26 जून 2025 की रात 9 बजे फरियादी अपने भाई और दोस्तों के साथ डेमो ट्रेन संख्या 19340 (भोपाल-दाहोद पैसेंजर) से उज्जैन से दाहोद की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान बिलड़ी स्टेशन पर ट्रेन के खड़े होने पर चार अज्ञात आरोपी ट्रेन में चढ़े और फरियादी एवं उसके भाई से मारपीट कर उनका विवो कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹14,500/-) और ₹2,400/- नगद लूटकर फरार हो गए। इस वारदात से यात्रियों में दहशत फैल गई थी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 44/25 धारा 309 (6), 304(1), 3(5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल भोपाल श्री रवि कुमार गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेल भोपाल श्रीमती मोनिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर श्री संतोष कौरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी और उप पुलिस अधीक्षक रेल रतलाम श्रीमती ज्योति शर्मा के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- बहादुर पिता दलसिंह गामड़ (21 वर्ष) निवासी ग्राम बिलड़ी, थाना रावटी, जिला रतलाम
- रामू पिता पुना खदेड़ा (19 वर्ष) निवासी ग्राम भागावाड़, थाना रावटी, जिला रतलाम
- अशोक पिता संदीप गामड़ (24 वर्ष) निवासी ग्राम बिलड़ी, थाना रावटी, जिला रतलाम
गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन एवं ₹1,650/- नगदी बरामद की गई है। चौथा आरोपी विधि विरुद्ध बालक है, जिसकी पहचान कानून की सीमाओं के अंतर्गत गोपनीय रखी गई है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना मेघनगर प्रभारी सउनि शिवसिंह चौहान, सउनि सवेसिंह गुंडिया, आरक्षक खेमकरण जाट, जोगेन्द्र माल, प्रदीप भूरिया, आशीष कुमार, रामनिवास, अनूप नायक, साइबर सेल इंदौर से प्र.आर. इंदर, आरक्षक धीरज राय, देवेन्द्र पटेल एवं आरपीएफ पोस्ट मेघनगर से आईपीएफ विजय मीणा और उनि मायाराम गुर्जर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रेलवे पुलिस की अपील
रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। यात्रियों से अपील है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें। जीआरपी हर शिकायत पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
إرسال تعليق