फारुख शैरानी
मेघनगर। संत अर्नाल्ड विद्यालय में छात्र परिषद के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण हेतु इन्वेस्टिचर सेरेमनी हर्षोल्लास से आयोजित की गई। समारोह में स्मिथ कटारा को हेड बॉय और गुंजन पटेल को हेड गर्ल नियुक्त किया गया, जबकि डिप्टी एस.पी.एल. का दायित्व प्रियांशु सकवाल और अक्षता भाभोर को सौंपा गया।
ग्रीन हाउस के कप्तान वैधहि पंड्या एवं उप कप्तान आयुष हाडा, येलो हाउस के कप्तान अक्षत पाटीदार एवं उप कप्तान अराध्या पासवान, रेड हाउस के कप्तान युवराज सिंह राठौड़ एवं उप कप्तान सौम्या डोडियार तथा ब्लू हाउस के कप्तान केवल झामर एवं उप कप्तान सुचिता पाडियार बनाए गए।
पी.टी.आई. के रूप में सुशील बिलवाल और अभिषेक ओहरी ने जिम्मेदारी संभाली। अभिलाष भुरिया और इसाबेल ने मंच संचालन किया।
समारोह में राखी बारिया (परियोजना अधिकारी) और आर्चना डाबी (सुपरवाइज़र, मेघनगर ब्लॉक) सहित फादर एंड्रयू लोबो, फादर कजेटन डिमेलो, फादर जोमोन जेम्स, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष जेम्स पॉल और वी.पी. सिस्टर दीपा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम पश्चात अतिथियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अंत में विद्यालय प्राचार्य एवं अतिथियों ने नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को शुभकामनाएँ दी,
إرسال تعليق