फारूख शैरानी
मेघनगर। मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में माननीय मुख्यमंत्री की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहरी विकास से जुड़े अग्रणी उद्योगों के विषय विशेषज्ञों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश और पीएमएवाई शहरी 2.0 के अंतर्गत नवीन आवासों के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
नगर परिषद मेघनगर में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर परिषद सभा कक्ष में किया गया। मेघनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत कुल 14 हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, वहीं पीएमएवाई शहरी 1.0 में पूर्ण हुए आवासों में कुल 24 हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार, भाजपा जिला मंत्री भूपेश भानपुरिया, पार्षद लाखन सिंह देवाणा, पार्षद अजय डामोर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा उपस्थित रहे।
إرسال تعليق