जावेद खान
थांदला। राष्ट्र निर्माण के पावन संकल्प के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगामी वर्ष में अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को स्मरणीय बनाने हेतु संघ द्वारा विविध आयोजनों की शृंखला प्रारंभ की गई है। इसी कड़ी में थांदला नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियों का शुभारंभ सोमवार को जवाहर मार्ग स्थित वस्त्र भंडार के उद्घाटन से हुआ।
यह वस्त्र भंडार स्वयंसेवकों के लिए पूर्ण गणवेश की आवश्यक सामग्री — पेंट, शर्ट, जूते, मोज़े, बेल्ट, टोपी तथा दंड आदि — उपलब्ध कराएगा, जिससे नगर व क्षेत्र के स्वयंसेवकों को गणवेश प्राप्त करने में सुविधा होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर के अनुभवी स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, कार्यकर्ताओं तथा युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
गौरतलब है कि थांदला नगर में होने वाले पथ संचलन में हजारों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में एकत्रित होकर अनुशासन एवं एकता का परिचय देंगे।
إرسال تعليق