अखिल भारतीय पंचायत के बैनर तले नर्मदापुरम में सरपंच महासम्मेलन सम्पन्न
250 से अधिक सरपंचों ने रखीं समस्याएं, समाधान को लेकर दिए महत्वपूर्ण सुझाव
नर्मदापुरम। जिले में ग्रामीण विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पंचायत दिल्ली के बैनर तले विशाल सरपंच महासम्मेलन का आयोजन नर्मदापुरम जिला मुख्यालय में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, म.प्र. राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश महासचिव श्री बद्रीदास बैरागी, जनपद पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जालम सिंह पटेल, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौकसे तथा महासम्मेलन के मुख्य अतिथि म.प्र. राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक सिंह सेंगर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सम्मेलन में म.प्र. राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेन्द्र पटेल एवं श्री कृष्ण कुमार झा, संभागीय अध्यक्ष श्री बलराम पटेल, प्रदेश महासचिव (महिला मोर्चा) श्रीमती अलका शर्मा बोहरे, संभागीय उपाध्यक्ष श्री भगवान सिंह ठाकुर, सिवनी मालवा ब्लाक अध्यक्ष श्री उमेश जी तथा सरपंच संघ अध्यक्ष नर्मदापुरम श्री राजेन्द्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
इस अवसर पर नर्मदापुरम जिले के सभी ब्लॉकों से आए 250 से अधिक सरपंचों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार से रखा। अधिकतर सरपंचों ने ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमियों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को पंचायत विकास कार्यों में सबसे बड़ी बाधा बताया। साथ ही पंचायत सचिवों द्वारा अत्यधिक हस्तक्षेप की समस्या भी प्रमुखता से उठाई गई।
सरपंचों ने मांग की कि प्रत्येक माह जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए, जिससे जमीनी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।
महासम्मेलन में नर्मदापुरम जिले के संगठनात्मक विस्तार की घोषणा भी की गई। श्री आशुतोष तिवारी को म.प्र. राज्य पंचायत परिषद का जिला अध्यक्ष तथा श्री अखिलेश सिंह सोलंकी को नर्मदापुरम ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि सरपंचों द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता से शासन-प्रशासन तक पहुँचाया जाएगा और जल्द समाधान के प्रयास किए जाएंगे।
إرسال تعليق