मुखबधिर श्रुति गुप्ता ने ऑस्ट्रेलिया में दी प्रस्तुति, बोरझाड और देश का नाम किया रोशन सभी ने दी बधाई,,

मुखबधिर श्रुति गुप्ता ने ऑस्ट्रेलिया में दी प्रस्तुति, बोरझाड और देश का नाम किया रोशन सभी ने दी बधाई,,


ब्रजेश खंडेलवाल 

आम्बूआ (अलीराजपुर)। ग्राम बोरझाड निवासी श्रुति गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर क्षेत्र ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया है। वे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मूकबधिर प्रतिनिधि दल के साथ शामिल हुईं और अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह दल ऑल इंडिया डेफ आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी (AIDACS) तथा कन्नड़ संघ क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत मई 2025 में ऑस्ट्रेलिया गया था। इसमें देशभर से 10 मूकबधिर विद्यार्थी और व्यवस्थापक शामिल हुए। इस विशेष आयोजन में भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य, माइम, नाटक और सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन ब्रिसबेन की कन्नड़ संघ और मेलबर्न की IADF ने मिलकर किया।

भारत से ऑस्ट्रेलिया तक की यात्रा की व्यवस्था भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR), नई दिल्ली द्वारा की गई। इससे पहले भी मूकबधिर संगठन के विद्यार्थी पाकिस्तान, सेशल्स और मॉरीशस जैसे देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तुति देना पूरे संगठन के लिए गर्व की बात रही।

इस गौरवशाली टीम में शामिल अन्य विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं – सुनील पाटीदार, वर्षा डोंगरे, ममता सिंह, मनाली दांगी, अंकित विश्वकर्मा, अभिनव राठौर, जयतीका परमार, खुशबू पटेल और सिद्धार्थ परिहार। व्यवस्थापक दल में राजकुमार पंजाबी और जयराम व्यंकटकृष्णन शामिल थे।

इस अवसर पर मूकबधिर संगठन के अध्यक्ष मुरलीधर धामानी, सचिव अमिता मराठे एवं AIDACS अध्यक्ष बी. कल्याण ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। ऑस्ट्रेलिया से लौटने पर क्षेत्रवासियों ने श्रुति गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में जगदीश गुप्ता, विजय गुप्ता, समरथ गुप्ता, महेश खंडेलवाल, छगनसिंह भिंडे और हाबूसिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल थे।

ख़बर पर आपकी राय