जोहरी कॉलोनी में चल रहा अवैध अनैतिक व्यापार, पुलिस ने मारा छापा — संचालिका व ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार
अल्ताफ खान धार
मनावर। मनावर की जोहरी कॉलोनी स्थित एक मकान में लंबे समय से चल रहे अवैध जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने मकान से एक महिला संचालिका और ग्राहक मंगल सूर्यवंशी को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को काफी समय से इस कॉलोनी में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। संचालिका किराए के मकान में देह व्यापार का गोरखधंधा चला रही थी।
एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर योजना बनाकर टीम ने छापा मारा। मुख्य संचालिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं ग्राहक को भी हिरासत में लिया गया।
आपत्तिजनक सामान बरामद
दबिश के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुएं, नगद राशि और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। संचालिका के मोबाइल से इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के नाम भी उजागर होने की संभावना है। जांच आगे बढ़ने के साथ इस गोरखधंधे से जुड़े और चेहरों से पर्दा उठेगा।
Post a Comment