फारुख शैरानी
मेघनगर। वार्ड क्रमांक 15 में स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) का निरीक्षण किया गया, जहां से अब नगरवासियों को शुद्ध और केमिकल रहित पानी मिलेगा। अहमदाबाद की पीसी स्नेल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., MPUDC के अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और पार्षदगण के संयुक्त प्रयास से इंटक वेल के पास से 190 मीटर पाइपलाइन बढ़ाई गई है। इससे अब नदी के बीच से साफ पानी लिफ्ट कर शुद्धिकरण के बाद सप्लाई होगा।
प्लांट पर रो वॉटर और क्लियर वॉटर की प्रक्रिया को मौके पर देखा गया। क्लियर वॉटर की गुणवत्ता जांचने के लिए डेली, वीकली, पखवाड़े और मासिक टेस्ट किए जाते हैं, जिनकी जानकारी अधिकारियों ने दी। निरीक्षण के दौरान सभी टेस्टिंग प्रक्रिया भी देखी गई।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राहुल सिंह वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमलेश मचार, भाजपा जिला मंत्री श्री भूपेश भानपुरिया, पार्षद लाखनसिंह देवाणा, पार्षद मुन्ना ईनाल, MPUDC सब इंजीनियर लक्ष्मी मैडम सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
पीसी स्नेल कंस्ट्रक्शन की ओर से कृष्णकांत राय (इंजीनियर), संदीप सिंह (पेटलावद प्रोजेक्ट इंचार्ज), धीरेन्द्र सिंह, वेस्ता देवदा (मेघनगर एटीपी टीम) और लैब इंचार्ज नाथूलाल, रितिक मेड़ा मौजूद रहे। आभार और संचालन कृष्णकांत राय द्वारा किया गया।
Post a Comment