कैंसर रोगों के लिए नि:शुल्क निदान शिविर आयोजित, विशेषज्ञ सेवाएं अब हर माह दो बार मेघनगर में उपलब्ध।
फारूख शैरानी
मेघनगर। रोटरी क्लब "अपना" एवं पड़वाल हॉस्पिटल, मेघनगर के संयुक्त तत्वावधान में आरोग्यम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, नंदापुरा (गोधरा) के सहयोग से कैंसर से संबंधित रोगों का एक विशाल नि:शुल्क निदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थानीय पड़वाल हॉस्पिटल, मेघनगर में आयोजित हुआ।
शिविर में आरोग्यम हॉस्पिटल से आए वरिष्ठ सर्जन डॉ. जयकीयुद्दीन रामपुरवाला द्वारा सेवाएं दी गईं। इस दौरान 30 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित निदान एवं चिकित्सकीय सलाह प्रदान की गई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब "अपना" के सदस्य रोटरी भारत मिस्त्री ने डॉक्टर से अनुरोध किया कि मेघनगर आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां कैंसर के अनेक संभावित मरीज हैं, जिन्हें समय पर सही जानकारी नहीं मिल पाती। उन्होंने आग्रह किया कि माह में एक बार विशेषज्ञ सेवा मेघनगर में दी जाए।
इस अनुरोध पर डॉ. किशोर नायक द्वारा तत्काल आरोग्यम हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से संपर्क किया गया। मैनेजमेंट की सहमति से अब हर माह के पहले और तीसरे गुरुवार को आरोग्यम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ पड़वाल हॉस्पिटल, मेघनगर में अपनी सेवाएं देंगे।
रोटरी क्लब "अपना" के सदस्य विनोद बाफना ने बताया कि कैंसर के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी शीघ्र ही एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि आरोग्यम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यदि किसी व्यक्ति को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है, तो उसका संपूर्ण इलाज इस कार्ड के माध्यम से निःशुल्क किया जाएगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब "अपना" के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन गोविंद सिंह चौहान, सचिव कमलेश गरवाल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ. किशोर नायक, विनोद बाफना, भारत मिस्त्री, तथा आरोग्यम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से बिजनेस डेवलपमेंट हेड इरफान शेख, एग्जीक्यूटिव ताहीर शेरानी नरसिंग निधि, एवं पड़वाल हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित रहे।
Post a Comment