इमामबाड़ा पर पीडब्ल्यूडी ने लिया कब्जा, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई।
अल्ताफ खान धार।
हटवाड़ा स्थित इमामबाड़ा को मंगलवार की देर रात जिला प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग (PWD) को सुपुर्द कर दिया गया। रात करीब 4 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने लोहे का गेट लगाकर ताला जड़ दिया। इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नगर में करीब 800 पुलिस बल तैनात रहा।
न्यायालय ने खारिज की ताजिया कमेटी की अपील।
इमामबाड़ा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति ने इसे लोक निर्माण विभाग की संपत्ति बताते हुए कब्जा मुक्त करने की मांग की थी। इस पर 14 जुलाई 2025 को एसडीएम धार ने मध्यप्रदेश लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 के तहत इमामबाड़ा खाली कराने का आदेश पारित किया।
ताजिया कमेटी ने आदेश को आयुक्त, संभाग इंदौर की अदालत में चुनौती दी, लेकिन न्यायालय ने एसडीएम का आदेश बरकरार रखते हुए अपील को निरस्त कर दिया।
शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन सफल।
फैसले के बाद से ही प्रशासन सतर्क था। देर रात कार्रवाई से पहले और दौरान इमामबाड़ा व आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। नगर में लगातार पेट्रोलिंग होती रही। पुलिस और STF अधिकारी पूरी रात मौके पर डटे रहे। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध या तनाव की स्थिति नहीं बनी।
त्योहार सम्पन्न होने के बाद हुई कार्रवाई।
जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज को मुहर्रम व चालीसवां पर्व शांति से मनाने का पर्याप्त समय दिया था। इन पर्वों के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद ही इमामबाड़ा खाली कराने की कार्यवाही की गई। मुस्लिम समाज ने भी प्रशासन को सहयोग दिया और शहरवासियों ने अमन-ओ-चैन का संदेश दिया।
मुस्लिम सदर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट।
धार इमामबाड़े मुद्दे को लेकर मुस्लिम समाज के सदर अब्दुल समद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है जिसकी सुनवाई 22.08.2025 को होगी।
Post a Comment