धार एलआईसी शाखा परिसर में पौधारोपण पर्यावरण प्रेमी का दिया संदेश।

धार एलआईसी शाखा परिसर में पौधारोपण पर्यावरण प्रेमी का दिया संदेश।



अल्ताफ खान 
धार। 

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) इंदौर मंडल के एसडीएम प्रभात साहू के मार्गदर्शन एवं धार शाखा प्रबंधक इंदिवर राज के नेतृत्व में संस्था के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक इंदिवर राज ने कहा कि “धरती है तो प्राणी हैं, पेड़ हैं तो सांस है, और जीवन है। पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ।” उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए उतने ही आवश्यक हैं, जितनी सांस के लिए हवा, पीने के लिए पानी और जीने के लिए भोजन। पेड़-पौधों से वर्षा होती है और हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होती है। कई वृक्ष आयुर्वेदिक और यूनानी औषधियों के स्रोत भी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पौधा एक जीवन के समान है और सभी को वृक्षारोपण में योगदान देना चाहिए।


इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक आशुतोष ओढ़ेकर, एडीएम प्रीति तिवारी, ललित चौहान, मीनल खंजाजी, राजेश वाजपेई, नंदिता जाधव, प्रगति वर्मा, मोहित चौहान, साक्षी भांड, विजय देवड़ा सहित शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 🌱

ख़बर पर आपकी राय