ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद कार्यकर्ताओं में जोश, राष्ट्रवाद की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
नरेंद्र राठौर झाबुआ।
नई दिल्ली स्थित संचार भवन में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हाल ही में सिंधिया फैंस क्लब के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर झाबुआ से भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिंधिया से मुलाकात की, जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश एवं दिल्ली के क्लब पदाधिकारी शामिल रहे।
करीब एक घंटे चली बैठक में कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं, संगठनात्मक गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यों से अवगत कराया। श्री सिंधिया ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और भविष्य में निरंतर संवाद की बात कही।
सिंधिया से मुलाकात के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार देखने को मिला। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवाद आधारित विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। पदाधिकारियों ने पार्टी की नीति-रीति को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया।
सिंधिया ने जताई झाबुआ-अलीराजपुर दौरे की इच्छा
बैठक के दौरान श्री सिंधिया ने जल्द ही झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले का दौरा करने की बात कही, जिससे कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया। अंत में भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी ने उन्हें श्रावण मास, रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित प्रमुख सदस्य
बैठक में बिकु राजावत, शोभराज पारीख, हरीस देवलिया, अंकीत हाथी, कुलदीप राठौर, लक्ष्मण गौतम, निशांत द्विवेदी, विनय देवपुरिया, मिलन संघई, विश्वनाथ मोरे, विनोद मेवाड़ा, बदन सिंह, राहुल मेहता, दिनेश यादव, देवेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र सोलंकी, अंकित, नवलपाल, संजय पाटीदार, रोशन सिंह, गगन गोयल, कमलेश गुर्जर, अक्कु चौरसिया, राहुल राजपूत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
إرسال تعليق