"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत रानापुर थाना क्षेत्र में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राणापुर संवाददाता
जिले में चल रहे "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत रानापुर थाना क्षेत्र में आज पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के नेतृत्व में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य नशे की लत से समाज को मुक्त कर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं जागरूक वातावरण तैयार करना है। अपने प्रेरणादायी संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि:
"नशा केवल व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक सेहत को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार, सामाजिक रिश्तों और आर्थिक स्थिति को भी गहराई से प्रभावित करता है।"
उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे नशे से स्वयं भी दूर रहें और समाज में इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाएं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में युवाओं को नशे से बचाने हेतु जिलेभर में इस तरह के कार्यक्रम सतत रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, बैनर, पंपलेट और सोशल मीडिया के माध्यम से नशा विरोधी संदेश प्रसारित किए गए। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुलिस की इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, रक्षित निरीक्षक श्री अखिलेश राय, थाना प्रभारी रानापुर निरीक्षक श्री दिनेश रावत, रक्षा सखी टीम सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस विभाग की यह पहल समाज में नशा मुक्ति के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और जनभागीदारी के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
إرسال تعليق