9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर जोबट की धरती बनेगी गवाह ऐतिहासिक आयोजन की – भील सेना संगठन के नेतृत्व में होगा भव्य कार्यक्रम
ब्रजेश खंडेलवाल
जोबट (आलीराजपुर): आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भील सेना संगठन के नेतृत्व में जोबट की ऐतिहासिक धरती पर एक विशाल और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसकी जानकारी संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय मंडी प्रांगण में एक आमसभा से होगा, जिसके पश्चात टंट्या मामा भील स्मारक पर माल्यार्पण किया जाएगा। वहां से एक विशाल रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी, जहां आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।
भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल ने बताया कि यह कार्यक्रम आदिवासी समाज की एकता, संस्कृति और स्वाभिमान को प्रदर्शित करने वाला ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील मेहड़ा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में आदिवासी समाज की अनोखी झलक देखने को मिलेगी और लोक कलाकारों के पारंपरिक नृत्य दलों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और समाजजनों का होगा सम्मान
कार्यक्रम के एक विशेष भाग में आदिवासी समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मंच से शील्ड व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के तड़वी पटेलों और पुजारियों का भी सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हाल ही में आम्बुआ स्थित टेकरी वाली माताजी मंदिर पर एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप दी गईं। बैठक में संस्थापक शंकर सिंह बामनिया, संरक्षक केन सिंह भूरिया, प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल, प्रदेश प्रभारी गब्बर वास्केल, जिलाध्यक्ष सुनील मेहड़ा, सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित रहे।
सभी ने यह संकल्प लिया कि जोबट में आयोजित यह आयोजन आदिवासी एकता और संस्कृति का प्रतीक बनेगा, जिसमें हजारों की संख्या में समाजजन भाग लेंगे।
Post a Comment