शासकीय हाई स्कूल भारत की चौकी में श्रीमती कविता तंवर को सेवानिवृत्ति होने पर दी विदाई।

शासकीय हाई स्कूल भारत की चौकी में श्रीमती कविता तंवर को सेवानिवृत्ति होने पर दी विदाई। 

पुलिस विभाग का नशा मुक्ति कार्यक्रम एवं कारगिल विजय दिवस की शपथ भी दिलाई।


ब्रजेश खंडेलवाल
 

  आम्बूआ :-  जोबट विधानसभा क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल भारत की चौकी में आज पुलिस विभाग द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा नशे की लत को कैसे छोड़ा जा सकता है और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन कैसे बिताया जा सकता है इसके बारे में भी बताया इसके साथ ही वर्तमान में मोबाइल का कम उपयोग एवं पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए छात्र-छात्राओं का समझाइश दी! 


वह अच्छा पढ़े अच्छा बने एवं अपना ,अपने गांव का एवं  नाम देश में रोशन करें ।ना कि  नशे की लत में पड़कर अपना जीवन बर्बाद करें। साथ ही उन्होंने बच्चों को यह भी आश्वासन दिया यदि आपके आसपास आपके घर में इस प्रकार का कोई व्यक्ति है जो नशे की लत से जूझ रहा है जो आपको तंग करता है उसकी शिकायत यदि पुलिस से करेंगे तो वह आपकी समस्या का तत्काल निराकरण भी करेंगे। साथ ही श्रीमती कविता तंवर  को सेवानिवृत होने पर  विदाई  दी गई। विद्यालय प्राचार्य अंजू सिसोदिया ने बताया की विद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में उनका अहम हिस्सा था। बच्चों को सुर में लाने का कार्य उनके द्वारा विद्यालय में बहुत अच्छे नियमित कार्य किया गया उसे हमेशा याद किया जाएगा।  विद्यालय परिवार ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी । साथ ही आज कारगिल विजय दिवस को याद करते हुए विद्यालय में कार्यक्रम मनाया गया देश में विद्यार्थियों को विजय दिवस के बारे में जानकारी दी गई एवं सदैव देश की रक्षा हेतु कृत संकल्पित रहने हेतु शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन  शेख सर ने एवं आभार  कुशलसिंह बामनिया ने माना।

ख़बर पर आपकी राय