"नशा बुद्धि, पैसा, परिवार और शरीर को नष्ट करता है" – एसडीओपी रवींद्र सिंह राठी
ब्रजेश खंडेलवाल
आम्बुआ (अलीराजपुर)
मध्यप्रदेश गृह विभाग के तत्वावधान में अलीराजपुर जिला पुलिस बल द्वारा चलाए जा रहे "नशा मुक्ति जनजागृति अभियान 2025" के अंतर्गत आम्बुआ स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में समापन समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जोबट एसडीओपी रवींद्र सिंह राठी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा,
“नशा आज के युवाओं में फैशन बनता जा रहा है, लेकिन यह धीरे-धीरे उनकी बुद्धि, पैसा, परिवार और शरीर – चारों को नष्ट कर देता है।"
उन्होंने कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो – शराब, गांजा, अफीम, नशीले पाउच या सिगरेट – सब विनाश के कारण हैं। यदि कोई इसमें फँस चुका है, तो पुलिस और प्रशासन हरसंभव सहायता को तत्पर है।
कार्यक्रम में आम्बुआ थाना प्रभारी मोहनसिंह, विद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्चला श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
प्राचार्य डॉ. अर्चला श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि,
“शासन शिक्षा को लेकर गंभीर है, और आधुनिक विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम कर रही है। परन्तु जीवन में सफल होने के लिए छात्रों को स्वयं अनुशासन और सकारात्मक आदतों को अपनाना होगा।”
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अंकुर जैन ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख डॉ.श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post a Comment