बोरझाड़-अखोली मार्ग की जर्जर सड़क देख जोबट विधायक सेना महेश पटेल हुईं नाराज़, विधानसभा में उठाएंगी मुद्दा,,

बोरझाड़-अखोली मार्ग की जर्जर सड़क देख जोबट विधायक सेना महेश पटेल हुईं नाराज़, विधानसभा में उठाएंगी मुद्दा,,


(ब्रजेश खंडेलवाल)

आम्बूआ (अलीराजपुर): जोबट विधायक सेना महेश पटेल शनिवार को अलीराजपुर से भोपाल विधानसभा सत्र के लिए रवाना होते समय आम्बूआ होते हुए जब बोरझाड़-अखोली मार्ग से गुज़रीं, तो सड़क की दुर्दशा देखकर नाराज़ हो गईं। उन्होंने मौके पर ही सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सड़क अभी बनी ही थी और पहली ही बारिश में उखड़ गई, जिससे मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।

विधायक पटेल ने कहा, "इस मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार साफ नजर आता है। मैं यह मुद्दा भोपाल विधानसभा में ज़ोर-शोर से उठाऊंगी।"

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि संबंधित निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों की शिकायत भी विधानसभा में की जाएगी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय रहते गड्ढों को नहीं भरा गया और सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।


विधायक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि जिले में कई सड़कों की स्थिति चिंताजनक है और शासन-प्रशासन को इन पर गंभीरता से ध्यान देना होगा।

ख़बर पर आपकी राय