शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का 22वां स्थापना दिवस मनाया गया।
संवाददाता,,
मेघनगर। शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के 22वें स्थापना दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा मालवा प्रांत सह-संयोजक डॉ. विजय ग्रेवाल ने न्यास की उद्देश्यों व गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए भारतीय शिक्षा व्यवस्था के पुनरुत्थान में संस्था की भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शंकर भूरिया ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में भारतीय संस्कृति व शिक्षा के मूल्यों की चर्चा करते हुए युवाओं को इनसे जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अखिलेश सोनी ने किया तथा आभार प्रो. सोनिया गोसर द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रेखा खरे, डॉ. निधि गहलोत, डॉ. सोनिया शर्मा, डॉ. दुर्गा डावर, प्रो. विनित कानूनगो, प्रो. राहुल भारद्वाज एवं डॉ. आशीष वर्मा सहित महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
إرسال تعليق