एक जमीन पर दो दावेदार: गलत सर्वे नंबर से हुई रजिस्ट्री, किसान परेशान,,

एक जमीन पर दो दावेदार: गलत सर्वे नंबर से हुई रजिस्ट्री, किसान परेशान,,


अलीराजपुर डेस्क
 

आलीराजपुर ज़िले के छकतला क्षेत्र में एक किसान की जमीन पर रजिस्ट्री विवाद गहरा गया है। किसान बच्चूसिंह का आरोप है कि पटवारी राजू डावर ने लापरवाही करते हुए गलत सर्वे नंबर से किसी और को उसकी ज़मीन की रजिस्ट्री करा दी। अब किसान और खरीदार दोनों ही उसी ज़मीन पर दावा कर रहे हैं।

मामला हल्का नंबर 137/54 के अंतर्गत कृषि भूमि से जुड़ा है, जिसका कुल रकबा 1.47 हेक्टेयर है। किसान बच्चूसिंह का कहना है कि उसने इस ज़मीन पर पेट्रोल पंप के लिए सभी जरूरी अनुमति ले ली थी, लेकिन जमीन पर पहुंचने पर पाया कि अंबीबाई नामक महिला ने वहां टीन शेड लगाकर कब्जा कर लिया है।

खरीदार का पक्ष
अंबीबाई का कहना है कि उन्होंने ज़मीन नियमपूर्वक खरीदी है और उनके पास रजिस्ट्री है। उनका दावा है कि उन्होंने किसी भी तरह का जबरन कब्जा नहीं किया।

किसान का आरोप
बच्चूसिंह ने आरोप लगाया कि यह गलती पटवारी की वजह से हुई, जिसने रजिस्ट्री के समय गलत खसरा नंबर दर्ज किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक शिकायत की, जिसके बाद पटवारी राजू डावर को हटाकर उदयगढ़ अटैच किया गया। लेकिन किसान का कहना है कि केवल ट्रांसफर करना पर्याप्त नहीं है, जमीन पर कब्जा आज भी बना हुआ है।

प्रशासन का रुख
एसडीएम सीजी गोस्वामी ने स्पष्ट किया कि मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए फिलहाल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर सकता।

पटवारी का बचाव
पटवारी राजू डावर ने कहा कि उन्होंने सभी दस्तावेज कलेक्टर को सौंप दिए हैं, लेकिन ट्रांसफर का कारण उन्हें नहीं बताया गया।

मुख्य बिंदु:

  • किसान का दावा: मेरी जमीन पर गलत सर्वे नंबर से रजिस्ट्री हुई
  • खरीदार का पक्ष: जमीन नियमपूर्वक खरीदी, रजिस्ट्री हमारे पास
  • प्रशासन: मामला कोर्ट में विचाराधीन, हस्तक्षेप संभव नहीं
  • पटवारी का ट्रांसफर, लेकिन जमीन से कब्जा अब तक नहीं हटा

इस प्रकार की लापरवाही न केवल राजस्व प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती है।


ख़बर पर आपकी राय