राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई: उर्वरक की कालाबाजारी पर कसे शिकंजा, अधिक दाम वसूलने वाले विक्रेता पर एफआईआर दर्ज
जावेद रशीद खान
झाबुआ।जिले में खरीफ सीजन के दौरान किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान (इनपुट्स) जैसे उर्वरक व बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दलों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में 23 जुलाई को थांदला विकासखण्ड के कृष्णा ट्रेडर्स नामक उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया। जांच में प्रतिष्ठान के संचालक विनीत कुमार पिता नरेन्द्रसिंह राजावत द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने की पुष्टि हुई, जिसके चलते उनके विरुद्ध थांदला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
अब तक की कार्रवाई:
- 2 विक्रेताओं पर एफआईआर
- 2 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित
- 2 फर्टिलाइजर पंजीयन निरस्त
- 8 बीज विक्रेताओं के पंजीयन पत्र निलंबित, कारण: अमानक बीज की बिक्री
जिला उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, श्री एन.एस. रावत ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कृषि आदान की गुणवत्ता और मूल्य नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय दल नियमित रूप से निगरानी कर रहा है।
किसानों से अपील:
जिले के समस्त कृषक बंधुओं से अपील की गई है कि वे केवल पंजीकृत एवं अधिकृत विक्रेताओं से ही कृषि आदान क्रय करें तथा पक्का बिल अवश्य लें। यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता दिखाई दे तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।
إرسال تعليق