पदोन्नति नियम लागू करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।

पदोन्नति नियम लागू करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।

नियम लागू होने से युवाओं को मिल सकेगा रोजगार का अवसर।


ब्रजेश खंडेलवाल 

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा संघ एवं मध्य प्रदेश वेटरनरी डॉक्टर संगठन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिले के समस्त वेटरनरी डॉक्टरों ने पदोन्नति नियम लागू करवाने की मांग को लेकर रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन कलेक्टर श्री अभय अरविंद बोडेकर को सौंपते हुए डॉक्टरों ने मांग की कि "मध्य प्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025" शीघ्र लागू किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस नियम के लागू होने से न केवल शासकीय सेवकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा, बल्कि रिक्त पदों पर नई भर्तियों का मार्ग भी प्रशस्त होगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

डॉक्टरों ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री अपने पूर्व में दिए गए संकल्प को शीघ्र पूरा करेंगे और इस नियम को लागू कर प्रदेश के लाखों शासकीय सेवकों और बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. शिवप्रताप चौहान, डॉ. जयप्रकाश डुडवे, डॉ. कुवरसिंह भयड़िया, डॉ. रोशनलाल बेरवा, डॉ. सीमा मौर्य, डॉ. सुनील राठौर, डॉ. राजेंद्र डामोर, डॉ. पुष्पेंद्र मंडलोई, डॉ. पूजा सोलंकी, डॉ. आशा सोलंकी, डॉ. लोकेश वास्केल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

ख़बर पर आपकी राय