विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने सौंपा पत्रकार सुरक्षा कानून हेतु ज्ञापन।
भोपाल अल्ताफ खान
पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (पंजीकृत) द्वारा चलाया जा रहा पत्रकार सुरक्षा अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के प्रथम दिन की कार्यवाही के पश्चात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद खालिद कैस एडवोकेट ने विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनके निवास पर भेंट की।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डॉ. कैस ने प्रदेश में पत्रकारों की बढ़ती असुरक्षा और उत्पीड़न की घटनाओं का उल्लेख करते हुए, पत्रकारों के लिए एक सशक्त कानूनी सुरक्षा ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संगठन की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि वे यह ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुँचाएंगे और इस विषय को सदन में भी गंभीरता से उठाएंगे।
ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए एक समिति का गठन किया गया था, जो वर्तमान में निष्क्रिय है। पत्रकारों का आरोप है कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है, यही कारण है कि बीते 22 वर्षों से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया जा सका है।
إرسال تعليق