झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं कलेक्टर
झाबुआ, 28 जुलाई:
झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीणा सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपने बंगले से ऑफिस के लिए रवाना हो रही थीं। बंगले के ठीक बाहर अचानक तेज़ रफ्तार से आ रहे एक गिट्टी से भरे डंपर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कलेक्टर वाहन के साइड ग्लास चकनाचूर हो गए। हालांकि, सौभाग्यवश इस हादसे में कलेक्टर या वाहन में सवार किसी अन्य व्यक्ति को कोई शारीरिक चोट नहीं आई।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही झाबुआ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर थाने ले जाया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।
प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है और पुलिस को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
إرسال تعليق