विधानसभा शून्यकाल में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने की सरदारपुर में स्टेडियम निर्माण की मांग
भारतीय टीम में खेल रही हैं सरदारपुर की खिलाड़ी, 12 वर्षों में 450 से अधिक खिलाड़ियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
असलम खान सरदारपुर।
मध्यप्रदेश विधानसभा के शून्यकाल के दौरान सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने प्रदेश सरकार के समक्ष सरदारपुर खेल परिसर मैदान पर एक सर्व-सुविधायुक्त स्टेडियम के निर्माण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरदारपुर तहसील में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
विधायक ग्रेवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि सरदारपुर की प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान अब तक चार बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसके अलावा पिछले 12 वर्षों में 150 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर और 300 खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा, “सरकार की ओर से न तो कोई प्रशिक्षण सुविधा है और न ही मैदान में आवश्यक ढाँचा उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों का उत्साह कम होना स्वाभाविक है।”
विधायक ने मांग की कि सरदारपुर खेल परिसर मैदान को सर्व-सुविधायुक्त स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाए, जिससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, प्रतियोगिता और प्रदर्शन के लिए उचित मंच मिल सके।
Post a Comment