विधायक वीर सिंह भूरिया ने नाहरपुरा छोटा में पुलिया निर्माण एवं मोबाइल टावर की स्वीकृति देकर जनता को दी राहत,,,
जावेद रशीद खान
झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत नाहरपुरा छोटा में वर्षों से बारिश के मौसम में नाले में अधिक पानी बहने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। खासकर स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी होती थी।
जनता की इस दीर्घकालीन मांग और पीड़ा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री वीर सिंह भूरिया ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अपनी विधायक निधि से पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय ग्रामीणों के लिए राहत की सांस जैसा साबित होगा।
साथ ही, ग्राम नाहरपुरा में मोबाइल नेटवर्क की भारी समस्या को देखते हुए भी विधायक श्री भूरिया ने मोबाइल टावर की स्वीकृति हेतु उचित प्रयास करने का आश्वासन जनता को दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस अवसर पर जनपद सदस्य कलसिंह डामोर, सरपंच बल्लू डामोर, कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। क्षेत्र की जनता ने विधायक भूरिया का आभार व्यक्त करते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की।
إرسال تعليق