विधायक की फटकार के बाद जागा प्रशासन, बोरझाड़-अखोली मार्ग पर पैच वर्क कार्य शुरू
जनता ने विधायक सेना पटेल का जताया आभार।
आम्बुआ ब्रजेश खंडेलवाल–
बोरझाड़ से अखोली तक की टू लेन सड़क पर पहली ही बरसात में उभरे गड्ढों और क्षतिग्रस्त पट्टियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए थे। करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सड़क वर्ष भर भी नहीं टिक पाई, जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त हो गया।
क्षेत्रीय लोगों ने सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर जोबट विधायक श्रीमती सेना पटेल से शिकायत की थी। विधायक ने 29 जुलाई को विधानसभा जाते समय इस मार्ग का निरीक्षण किया, जहां टूटी सड़कों और गहरे गड्ढों को देखकर उन्होंने नाराज़गी जताई और कहा, “यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, मैं इसे विधानसभा में उठाऊंगी।”
विधायक के इस बयान के बाद मामला तूल पकड़ गया और शासन-प्रशासन हरकत में आ गया। 2 अगस्त, शनिवार से संबंधित विभाग द्वारा पैच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है। गड्ढों को गिट्टी व मलबे से भरकर मरम्मत की जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने सड़क की मरम्मत कार्य शुरू होने पर संतोष जताया और कहा कि “विधायक महेश पटेल ने हमारी आवाज को विधानसभा तक पहुँचाया, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।”
क्या कहते हैं क्षेत्रीय नागरिक:
“यह सड़क बने एक साल भी नहीं हुआ और गड्ढों से भर गई थी। हमें रोज़ाना भारी परेशानी होती थी। विधायक जी ने समय पर निरीक्षण कर सख्त कदम उठाया, तभी कार्य शुरू हो सका।” – रमेश डामोर, ग्रामवासी
अब देखना यह होगा कि यह पैच वर्क स्थायी राहत देगा या फिर अगली बारिश में सड़क फिर से ढह जाएगी। फिलहाल क्षेत्रीय लोगों को राहत मिलना शुरू हो गई है।
Post a Comment