एसडीओपी थांदला नीरज नामदेव की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद।
देर रात मेघनगर रेलवे स्टेशन के पास दो पक्षों में हुआ झगड़ा।
मेघनगर। बीती रात मेघनगर रेलवे स्टेशन के समीप टेम्पो स्टैंड पर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गडूली हाड़ा फलिया निवासी शिव हाड़ा अपने पिता को लेने रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इस दौरान चार युवकों ने उसे रोककर मारपीट की तथा उसकी नई स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की जानकारी फैलते ही समाज के करीब 200 से 250 लोग विरोध स्वरूप रेलवे स्टेशन के पास एकत्रित हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मेघनगर कुंवरलाल बरकड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और तुरंत एसडीओपी थांदला नीरज नामदेव को अवगत कराया। एसडीओपी नामदेव स्वयं दल-बल के साथ घटनास्थल पहुँचे और अपनी सूझबूझ तथा त्वरित कार्रवाई से बढ़ते विवाद को शांत कराया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसी रात एफआईआर दर्ज कर ली और तीन नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।
समाज की प्रतिक्रिया
घटना स्थल पर मौजूद समाज के लोगों ने कहा—
"अगर पुलिस समय पर नहीं पहुँचती तो विवाद बड़ा रूप ले सकता था। सैकड़ों लोग गुस्से में जमा हो गए थे, लेकिन एसडीओपी साहब ने जिस तरीके से स्थिति को संभाला, उससे बड़ी अनहोनी टल गई।"
एसडीओपी की अपील
एसडीओपी नीरज नामदेव ने कहा कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी विवाद की स्थिति में स्वयं निर्णय लेने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके।
न्यूज़ एडिटर जावेद रशीद खान
9424860555
إرسال تعليق