नगरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, निर्देशों के उल्लंघन पर नोटिस देने के निर्देश
कलेक्टर नेहा मीना ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक।
झाबुआ डैस्क
जिले की नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु कलेक्टर नेहा मीना द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना 2.0 सहित आरआरसी वसूली और पीएम आवास योजना 1.0 की प्रगति की निकायवार समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकाय विभागीय निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। जानकारी नहीं देने पर सीएमओ झाबुआ और थांदला को क्रमशः 147 एवं 66 आवासों की स्थिति संबंधी जानकारी ना देने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने पीओ डुडा को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक पखवाड़े नगरीय निकायों की समीक्षा करें और प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
إرسال تعليق