असलम खान सरदारपुर
तहसील की ग्राम पंचायत भीलखेड़ी, गुमानपुरा और नयापुरा में विकास कार्यों की स्वीकृति को लेकर सरदारपुर सिविल अस्पताल लोकार्पण कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से सरपंच संघ की ओर से सरपंचगणों ने उनका अभिनंदन करते हुए मुलाकात की और विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए ग्राम विकास कार्य को लेकर स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया इस अवसर पर भीलखेडी में ग्राम पंचायत भवन निर्माण ,अंबामल में पुलिया निर्माण, शोकसभा भवन ,आंगनवाड़ी भवन ,केसरपुरा से अंबामाल सीसी रोड ,भीलखेड़ी तालाब से घाट तक सीसी रोड निर्माण सहित गुमानपुरा और नयापुरा पंचायत में भी अन्य कई विकास कार्यों को लेकर पत्र सौंपे गए जिस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन सरपंचगणों को दिया गया । इस अवसर पर सरदारपुर सरपंच संघ तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मावी ,भीलखेडी ग्राम पंचायत सरपंच शंकर परमार, गुमानपुरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि पूनम चंद वास्केल, नयापुरा सरपंच अनसिंह भूरिया आदि मौजूद रहे।
Post a Comment