फारूख शैरानी मेघनगर।
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 02 से 15 अगस्त 2025 तक संचालित हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता राष्ट्रव्यापी अभियान अंतर्गत 03 चरणों में विभिन्न गतिविधियों का संचालन नगर परिषद द्वारा किया जाकर आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर्व को सफलतापूर्वक मनाया । जिसमें प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर नगर परिषद कार्यालय भवन पर प्रातः 07:30 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा द्वारा तथा बस स्टैंड पर स्थित बगीचे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समीप प्रातः8:00 बजे नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमति मेघा भूपेश भानपुरिया ,द्वारा व आजाद चौक पर प्रातः 08:30 बजे, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार ,द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पर जनपद अध्यक्ष श्रीमति ललीता मुनिया द्वारा ध्वजारोहण प्रातः 09 बजे किया गया।एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश मचार अध्यक्ष, नगर परिषद मेघनगर द्वारा की गई।जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त 2025 को देश आजादी के 78 वा साल पूरा करेगा,एवं देशवासी 79 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे है।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट कार्य ,समाज सेवा
गौ सेवा,पत्रकारिता रक्तदाताओं को विभिन्न विधाओं के लिए बरसात के कारण आनन फानन में नगर परिषद कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित किया गया।उक्त कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलामहामंत्री गौरव खंडेलवाल,जिलामंत्री भूपेश भानपुरिया,जनपद अध्यक्ष श्रीमति ललीता मुकेश मुनिया एवं नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रूपसिंह भुरिया,वार्ड पार्षद श्रीमति सायदा महेंद्र भाबर ,लाखन देवाना,गंगा वसुनिया, संतोष परमार, मुना ईनाल,मेहबूब सुलेमान ,अजय डामोर,श्रीमती स्मिता हितेश पड़ियार, उपाध्यक्ष श्रीमति मेघा भूपेश भानपुरिया,श्रीमति राखी राकेश जैन,श्रीमती समता भंडारी राकेश गामड़,पूनमचंद वसुनिया,जोगी वसुनिया समाजसेवी राकेश जैन,तथा नगर के समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं सी .ई .ओ जनपद सु श्री प्रज्ञा साहू,बी.आर सी महेश सोलंकी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा प्राचार्य श्री जी. एस.देवहरे एवं ,श्री के .एल.वरकड़े थाना प्रभारी, व नगर परिषद लेखापाल शीतल जैन,स्वच्छता निरीक्षक सोहन रावत,पंचायत निरीक्षक महेंद्र भाबर,अभिषेक परिहार,सुनील डामोर,चिरणबाल प्रजापति ,प्रवीण ठाकुर,,एवं नगर के समस्त विभाग प्रमुख मय स्टॉफ भी उपस्थित रहे।तथा समस्त कार्यक्रमों का संचालन श्री किस्तोफर सर ,विद्यालय मेघनगर द्वारा किया गया।
إرسال تعليق