राजस्व अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोबट विधायक को सौंपा ज्ञापन

राजस्व अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोबट विधायक को सौंपा ज्ञापन

ब्रजेश खंडेलवाल आम्बूआ। 

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ, मध्यप्रदेश के बैनर तले राजस्व अधिकारी पूरे प्रदेश में अपने अधिकारों की रक्षा हेतु ज्ञापन सौंप रहे हैं। इसी क्रम में अलीराजपुर जिले के प्रभारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने जोबट क्षेत्र की विधायक सैना महेश पटेल को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मंत्रिपरिषद आदेश (आइटम क्रमांक 1, दिनांक 30 जून 2025) के तहत राजस्व अधिकारियों के न्यायिक और कैर निक कार्यों में किए गए विभाजन को वापस लिया जाए। संघ ने बताया कि 1100 राजस्व अधिकारियों के केडर में से लगभग 500 अधिकारियों को राजस्व कार्यों के अलावा अन्य विभागीय कार्य भी सौंपे जाते हैं, जिन्हें वे पूरी निष्ठा से निभाते हैं। लेकिन इन अतिरिक्त कार्यों के कारण किसानों से जुड़े राजस्व कार्य प्रभावित होते हैं।

विधायक पटेल ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए आश्वासन दिया कि कांग्रेस सदैव कर्मचारी हितों में कार्य करती रही है और आगे भी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक संघर्ष के लिए तैयार है।

ख़बर पर आपकी राय