शक्ति क्लब मेघनगर के संयुक्त तत्त्वावधान में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन।

शक्ति क्लब मेघनगर द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन


आजाद क्लब झाबुआ बनी विजेता, एम.टी.सी. झाबुआ रही उपविजेता

फारूख शैरानी मेघनगर। 

शक्ति क्लब मेघनगर के संयुक्त तत्त्वावधान में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 15 से 17 अगस्त 2025 तक सेंट अर्नोल्ड स्कूल ग्राउंड मेघनगर में किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर की 16 टीमों ने भाग लेकर अपने-अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।


सेमीफाइनल मुकाबले

प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।

  • पहला सेमीफाइनल आजाद फुटबॉल क्लब और डी.आर.पी. फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें आजाद क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
  • दूसरा सेमीफाइनल एम.टी.सी. झाबुआ और एंजल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें एम.टी.सी. झाबुआ विजयी रही और फाइनल में पहुंची।


रोमांचक फाइनल मुकाबला

फाइनल मैच आजाद क्लब झाबुआ और एम.टी.सी. क्लब झाबुआ के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मैच बेहद रोमांचक रहा, लेकिन निर्णायक पल में आजाद क्लब झाबुआ ने 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबले की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं एम.टी.सी. (युथ क्लब) उपविजेता रही।

पुरस्कार वितरण

  • विजेता टीम आजाद क्लब झाबुआ को ₹15,000 नगद और शिल्ड से सम्मानित किया गया।
  • उपविजेता टीम एम.टी.सी. झाबुआ को ₹7,500 नगद और शिल्ड प्रदान की गई।
  • व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिए गए:
    • बेस्ट गोलकीपर – आर्यन (आजाद क्लब) : ट्रॉफी + ₹500
    • बेस्ट डिफेंडर – मोंटू : ट्रॉफी + ₹500
    • बेस्ट स्कोरर – आजाद क्लब के खिलाड़ी : ट्रॉफी + ₹500
    • बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – विकास : ट्रॉफी + ₹500

विजेता टीम को पुरस्कार शक्ति क्लब की ओर से और उपविजेता टीम को डॉ. किशोर नायक की ओर से प्रदान किए गए।


आयोजन में सहयोग

प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोगी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा –

  • खेल एवं युवक कल्याण विभाग झाबुआ
  • सेंट अर्नोल्ड स्कूल मेघनगर
  • युवा संघ मेघनगर
  • जिला फुटबॉल संघ झाबुआ

साथ ही शक्ति क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता – किशन प्रजापति, चंचल जैन, फा. जोमन जेम्स, फा. डिमेलो, फा. इंद्रुस लोबो, नरेंद्र प्रजापत, दिलीप प्रजापत, राकेश शर्मा, शेख मुख्तियार, दीपक पंचाल, प्रकाश नलवाया, देवेश सोनी, जेवियर चारेल, विजय गनावा, जिम्मी निर्मल, फिरोज इनाल, आनंद मेडा, कलसिंग भूरिया, दीपक खाड़िया, प्रवीण भाबोर, अतुल डामोर, संदीप कटारा, जय विक्रांत चारेल, विजय भुरिया, संजीवंन चारेल, स्वपनिल मेडा, विवेक गनावा, रमिज शेख, रिजवान कादरी, अभिषेक ओहारी, शिफान सैयद आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


न्यूज एडिटर जावेद रशीद खान 

9424860555

ख़बर पर आपकी राय