फारुख शेरानी / मेघनगर
मेघनगर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए संचालित साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत आज मेघनगर सीएम राइज स्कूल में 36 पात्र छात्रों को साइकिलें प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, जनपद अध्यक्ष ललीता मुकेश मुणिया, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार तथा भाजपा नेता मुकेश मेहता रहे। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने छात्रों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पार्षद संतोष परमार, भाविक बारोट, अशोक बसेर, पागला चारेल, प्रदीप वसुनिया, अनिल भुरिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से किया।
إرسال تعليق