मेघनगर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन।
फारूख शैरानी मेघनगर।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रितिका पाटीदार के निर्देशन में "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" अभियान के द्वितीय चरण के तहत संत अर्नाल्ड स्कूल मेघनगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं और गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि एसडीएम रितिका पाटीदार एवं सीएमओ राहुल सिंह वर्मा ने बच्चों को राष्ट्रीय पर्व का महत्व समझाते हुए प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।
अतिथियों का स्वागत सहायक प्राचार्य सिस्टर दीपा ने किया। मानव श्रृंखला का संचालन बसिल कटारा एवं रोहित गणावा ने किया, जबकि गीत और कविताओं का निर्देशन रेशमा जेम्स एवं दीपक गणावा ने संभाला। कार्यक्रम संचालन श्रीमती नेहा मेहता ने किया तथा आभार प्रदर्शन मैनेजर फादर श्री कज़ेतन डिमेलो ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता निरीक्षक सोहन रावत एवं सहायक लेखा प्रवीण ठाकुर भी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق