रहस्यमय तरीके से लगी फार्मा केमिकल फैक्ट्री मे आग कोई साजिश या हादसा?
फारूख शैरानी मेघनगर ।
लगभग 165 करोड की ड्रग्स मिलने के मामले मे सुर्खियों मे रही फार्मा केमिकल फैक्ट्री फिर से चर्चा मे है। अचानक रविवार को आग की लपटे ओर धुवे के गुबार ने एक बार फिर यहाँ की गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिये है, जबकि उक्त फैक्ट्री ड्रग्स मामले मे सिल कर दी गई थी।
प्रत्यक्ष दर्शी सूत्रों के मुताबिक फार्मा केमिकल फैक्ट्री में रविवार को अचानक चिलर से आग भड़क उठी। देखते ही देखते फैक्ट्री परिसर धुएं से भर गया और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री से निकलते काले धुएं के गुबार को देख लोगों में दहशत का माहौल रहा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच फैक्ट्री परिसर से केमिकल से भरे ड्रम बाहर निकालते हुए फायर टीम ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया।
कोई साजिश का हिसा तो नही
रहस्य मय तरीके से अचानक फार्मा केमिकल फैक्ट्री मे लगी आग कई सवालों को खड़े करती है, मामला शॉट सर्किट का हो नही सकता, क्युकि फैक्ट्री सील होने की वजह से विद्युत दबाव नही था, उपर से बारिश भी हो रही थी। सूत्र यहाँ तक बताते है की फैक्ट्री सील होने के बाद भी यहाँ मध्य रात्रि मे हरकते होते देखी गई। जन चर्चा है की ड्रग्स मामला सुर्खियों मे आने के बाद आगे क्या हुआ किसी को कोई जानकारी नहीं है। ऐसे मे आशंका जताई जा रही है,की किसी प्रकार का कोई सबूत मिटाने की कोशिश भी माना जा रहा है।
ये पहुँचे मौके पर
घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार पलकेश परमार, सीएमओ राहुल वर्मा और टीआई के.एल. बरकड़े तुरंत फैक्ट्री पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अफसर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फैक्ट्री मे आज लगने की वजह बताने मे उक्त सभी जिम्मेदारो ने दुरिया बना रखी है।
إرسال تعليق