आज़ादी के बाद पहली बार ग्राम गुजरपाड़ा में प्रतिभाओं का सम्मान।
फारूख शैरानी मेघनगर।
जनपद पंचायत के ग्राम गुजरपाड़ा में स्वतंत्रता के 79 वर्ष बाद पहली बार ग्राम की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का ऐतिहासिक आयोजन हुआ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह ने पूरे ग्राम को गौरवान्वित कर दिया।
ग्राम पंचायत की युवा एवं जुझारू सरपंच श्रीमती पपीता कमलेश डामोर ने कहा कि –
“ग्राम की उभरती हुई प्रतिभाएं ही भविष्य में समाज और राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगी। इन बच्चों को प्रोत्साहन देना ही सच्चा स्वतंत्रता दिवस मनाना है। हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में गुजरपाड़ा का नाम पूरे जिले में रोशन हो।”
इन बच्चों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में सुवाला फलिया, डुंगरा फलिया, सजेली जोखनी सात एवं प्राथमिक शाला गुजरपाड़ा के कक्षा 1 से 5 तक के उन विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2024-25 में अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित किए।
सम्मानित विद्यार्थियों में —
- सुवाला फलिया शाला से: जनत डामोर, गेंदाल भूरिया, विकास भूरिया, शाहरुख डामोर, मनीषा बिलवाल
- डुंगरा फलिया शाला से: एलिसा मेडा, मोहित निनामा, मोहिनी निनामा, किरण खड़िया, दयाल डामोर
- सजेली जोखनी सात शाला से: ऋभिका कतिजा, अश्विन कतिजा, दक्ष परमार, साहुल परमार, आर्थेश डामोर
- गुजरपाड़ा शाला से: सबीना दीवान, अस्मिता मेरुसिंह, दानियल माला, आयुष कछु, आशीष जोनू
समारोह का वातावरण
समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। उपस्थित अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
गणमान्यजनों की उपस्थिति में हुआ झंडा वंदन।
इस अवसर पर जनपद सदस्य कलिया बिलवाल, उपसरपंच रमिला कमलेश हेलोत, पंचगण अनसिंह डामोर, नवलसिंह डामोर, गुड्डू डामोर, नगर के गणमान्यजन शान्तु डामोर, धारू डामोर, बाबू डामोर, जीतमल डामोर, रमसू खराड़ी, सुनील डामोर, राजेश डामोर सहित समस्त विद्यालयों के शिक्षकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सरपंच ने घोषणा की कि आगे भी ग्राम की प्रतिभाओं को निरंतर सम्मानित किया जाएगा ताकि बच्चों में शिक्षा और प्रतियोगी भावना का विकास हो।
9424860555
إرسال تعليق