पुण्य सम्राट की 100वीं मासिक पुण्यतिथि श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई।
झाबुआ। गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से आचार्य देव श्री मद् विजय हेमेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. की सुशिष्या पूज्य रत्नरेखा श्रीजी आदि ठाणा-3 की निश्रा में पुण्य सम्राट श्री मद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. की 100वीं मासिक पुण्यतिथि बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर पुण्य सम्राट की अंगरचना के तहत गौशालाओं में गायों को चारा, घास व गुड़ खिलाया गया।
कार्यक्रम का क्रम
- प्रातः 6:30 बजे : भक्तांबर स्रोत, गुरु गुण इक्कीसा एवं जयंतसेन सूरी इक्कीसा का पाठ
- प्रातः 9:30 बजे : सामूहिक सामयिक (श्रावक एवं श्राविकाएं)
- दोपहर 12:00 बजे : सामूहिक आयंबिल
- दोपहर 1:30 बजे : अष्टप्रकारी पूजन
- दोपहर 2:00 बजे : सद्गुरू गोशाला में गायों को आहार
- दोपहर 3:00 बजे : किशोरजी खिमावत की स्मृति में पौधारोपण
- रात्रि 8:15 बजे : जयंतसेन सूरी इक्कीसा एवं आरती
साथ ही "पुण्य सम्राट का झाबुआ संघ पर उपकार" विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं नवकार सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।
कार्यक्रम में राजेन्द्र नवयुवक परिषद के अध्यक्ष राकेश मेहता, सचिव संदीप सकलेचा, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर सहित परिषद परिवार, महिला परिषद, तरुण परिषद, बालिका परिषद एवं सकल जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विशेष रूप से एक गुरु भक्त ने परिषद परिवार झाबुआ को ₹1101 की राशि अर्पित कर पुण्य सम्राट के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
न्यूज एडिटर जावेद रशीद खान
9424860555
إرسال تعليق