खाद और यूरिया की किल्लत के खिलाफ विधानसभा में उठी किसानों की आवाज

किसानों की बदहाली पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

अफ़ज़ल खान अलीराजपुर 

खाद और यूरिया की किल्लत के खिलाफ विधानसभा में उठी किसानों की आवाज

नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा में किसानों की समस्याओं को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

विधानसभा सत्र के पाँचवें दिन कांग्रेस विधायकों ने प्रतीकात्मक रूप से खाद की बोरियाँ और नैनो यूरिया की बोतलें लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार की नाकामी को उजागर किया।

प्रदेशभर में खाद और यूरिया की भारी किल्लत से किसान बुरी तरह परेशान हैं।

समय पर खाद न मिलने से फसलें प्रभावित हो रही हैं।

किसान मजबूरी में खुले बाजार से महंगे दामों पर खाद खरीद रहे हैं।

कई जिलों में खाद की जमकर काला बाज़ारी हो रही है।

सरकारी वितरण केंद्रों पर लंबी कतारें हैं, लेकिन व्यवस्था जवाब दे चुकी है।


जोबट विधायक श्री सेना महेश पटेल ने विधानसभा में कहा:

“प्रदेश में हालात बेहद चिंताजनक हैं। किसान दर-दर भटक रहा है, लेकिन सरकार आँख मूँदकर बैठी है। खाद की काला बाज़ारी पर कोई नियंत्रण नहीं है, और समय पर खाद-बीज न मिलने से किसानों की आजीविका संकट में है।”

विधायक श्री पटेल ने यह भी कहा कि:

सरकार न सिंचाई की सुविधा दे पा रही है,

न बिजली की सप्लाई सुनिश्चित कर पा रही है,

और न ही समर्थन मूल्य की गारंटी जमीन पर दिखाई दे रही है।

नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने कहा:

“किसान केवल घोषणाओं और विज्ञापनों के भरोसे छोड़ दिए गए हैं। सरकार की नीतियाँ किसान विरोधी हैं, और यह प्रदर्शन सरकार की बेरुख़ी के खिलाफ किसानों की आवाज़ है। कांग्रेस पार्टी हर मोर्चे पर किसानों के साथ खड़ी है और उनकी लड़ाई लड़ती रहेगी।”

कांग्रेस विधायक दल ने साफ किया कि वह हर मंच पर किसानों की समस्याओं को पुरज़ोर ढंग से उठाता रहेगा,और सरकार को जवाबदेह बनाएगा।

ख़बर पर आपकी राय