फारूख शैरानी मेघनगर ।
नगर के श्री राजेंद्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर प्रांगण में स्थानीय श्री जैन श्रीसंघ,ज्ञान मंदिर ट्रस्ट एवं परिषद परिवार द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ध्वजारोहण श्रीसंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप कोठारी एवं उपाध्यक्ष विमल जैन द्वारा करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मेघा भानपुरिया, पार्षद श्रीमती राखी जैन, श्रीसंघ, ट्रस्ट एवं परिषद परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
(पुण्य सम्राट की 100वी मासिक पुण्यतिथि पर हुए आयोजन)
विश्व पूज्य दादा गुरुदेव के प्रभावी पट्टधर पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब की 100वी मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीसंघ एवं परिषद परिवार द्वारा सामूहिक आयंबिल, श्री जयंतसेन सूरी अष्टप्रकारी पूजन, एवं सामूहिक जाप का आयोजन किया गया, इन समस्त आयोजन का लाभ श्रीसंघ की आज्ञा से महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता मनोहलालजी कावड़िया परिवार द्वारा लिया गया।
إرسال تعليق