नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत खिलाड़ियों को शपथ दिलाई एक ही संदेश नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश

 एक ही संदेश नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश

नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत खिलाड़ियों को शपथ दिलाई 


असलम खान सरदारपुर
 

खेल और युवा कल्याण धार के निर्देशन में सरदारपुर विकासखंड में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत खिलाड़ियों को नशे के बारे में अवगत करवाया गया साथ ही हमारा एक ही संदेश नशा मुक्त हो मध्य प्रदेश के नारों के साथ नशा छोड़ने के लिए शपथ दिलवाई गई। शपथ एवं नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम  में खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर प्रशिक्षक चंचल खराड़ी, फुटबाल प्रशिक्षण शैलेंद्र पाल, खेल परिसर के नरेंद्र डागी व खेल युवा कल्याण की सुनीता भाबर मौजूद रही रहे ।

ख़बर पर आपकी राय