पेटलावद में सर्किट हाउस निर्माण को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

पेटलावद में सर्किट हाउस निर्माण को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से मिली मंजूरी


झाबुआ, 12 जुलाई 2025 महिला एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के सतत प्रयासों से पेटलावद क्षेत्र में सर्किट हाउस निर्माण की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग की स्थायी व्यय समिति की 289वीं बैठक में 407.82 लाख रुपये की लागत से सर्किट हाउस निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि पेटलावद क्षेत्र में सर्किट हाउस की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। शासन स्तर पर इस संबंध में मांग रखी गई थी, जिसे स्वीकृति मिलना क्षेत्रवासियों के लिए प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

इस अवसर पर सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह स्वीकृति संभव हो पाई है।

ख़बर पर आपकी राय