थान्दला में 6 अगस्त को “युवा संगम” कार्यक्रम का आयोजन,,
रोजगार/स्व-रोजगार व अप्रेन्टिसशिप के लिए लगने जा रहा जिला स्तरीय मेला
जावेद खान थान्दला,
मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय के निर्देशानुसार आगामी 6 अगस्त 2025, बुधवार को शासकीय महाविद्यालय थान्दला में प्रातः 11:00 बजे से जिला स्तरीय "युवा संगम" रोजगार/स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों व संस्थानों द्वारा 200 से 300 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें जिले के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के शैक्षणिक योग्यता 5वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्रतिष्ठानों द्वारा पात्र आवेदकों का चयन किया जाएगा, जिन्हें शासन द्वारा नियमानुसार स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
मेले में शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण के हितलाभ भी प्रदान किए जाएंगे।
साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक व अन्य सभी मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो व समग्र आईडी साथ लाना आवश्यक है।
यह रोजगार मेला शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर प्रदान करेगा।
Post a Comment