थांदला नगर परिषद ने उठाया सख्त कदम, सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने पर लगेगा जुर्माना,,
जावेद खान
नगर परिषद द्वारा पहले भी मुनादी करवा कर जनता को जागरूक किया गया था और नियमित रूप से कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से घर-दुकानों से कचरा एकत्र किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं और सड़कों, नालों व नालियों में कचरा फेंक रहे हैं, जिससे स्वच्छता अभियान प्रभावित हो रहा है।
ताज़ा मामला:
26 जुलाई की रात, नगर परिषद की टीम को श्री महाकाल मेडिकल के बाहर कचरा फेंका हुआ मिला। जांच के बाद संबंधित दुकानदार को ₹500 का चालान किया गया और भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर गंदगी नहीं फैलाने की चेतावनी दी गई।
नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति नाले, सड़कों या किसी सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाता है, तो उसकी जानकारी फोटो सहित दूरभाष पर साझा करें। सूचनादाता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख निर्देश:
- प्रत्येक दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पर डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें।
- यदि डस्टबिन नहीं पाया गया, तो संबंधित पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
- नागरिक घर व दुकान का कचरा केवल डस्टबिन में ही डालें।
नगर परिषद का स्पष्ट संदेश है:
“स्वच्छ थांदला, सुंदर थांदला – इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।”
Post a Comment