थांदला जनपद की ग्राम पंचायतों में ई-केवाईसी शिविरों के अच्छे परिणाम, लेकिन पलायन बनी बड़ी चुनौती

थांदला जनपद की ग्राम पंचायतों में ई-केवाईसी शिविरों के अच्छे परिणाम,लेकिन पलायन बनी बड़ी चुनौती
एसडीएम तरुण जैन और सीईओ देवेंद्र भराड़िया कर रहे लगातार मॉनिटरिंग,,


(थांदला जावेद खान)
जनपद की 67 ग्राम पंचायतों में राज्य शासन के निर्देशानुसार समग्र ई-केवाईसी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीणों को शासन की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।


बालवासा पलासडोर मोरझिरी ,छोटी धामनी एवं सेमलियानारेला, बेड़ावा,काकनवानी,गोरिया खादन
जैसी पंचायतों में आयोजित शिविरों में अच्छे परिणाम सामने आए हैं, जहां ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की गई है। शनिवार शाम तक करीब 1,000 से अधिक ई-केवाईसी दर्ज की जा चुकी हैं।

शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग स्वयं एसडीएम तरुण जैन, जनपद पंचायत सीईओ देवेंद्र भराड़िया,कलसिंह डामोर और अन्य अधिकारियों द्वारा की जा रही है। ये अधिकारी विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं और आवश्यक सुधार के निर्देश भी दे रहे हैं।


(पलायन बनी बड़ी बाधा)

हालांकि कई पंचायतों में अच्छे परिणाम मिले हैं, लेकिन शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति में सबसे बड़ी बाधा ग्रामीणों का पलायन बनकर सामने आई है। अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने यह बड़ी चुनौती है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण रोजगार की तलाश में बाहर चले गए हैं, जिससे वे शिविरों में उपस्थित नहीं हो पा रहे।

इसके लिए जनपद सीईओ देवेंद्र भराड़ीया सहित फील्ड में टीमों द्वारा पंचायतों में लगातार संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि जैसे ही पलायन किए हुए ग्रामीण लौटें, उनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया तत्काल की जा सके।

प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र हितग्राही की ई-केवाईसी पूर्ण हो और कोई भी योजना से वंचित न रहे। यह अभियान तब तक सतत रूप से जारी रहेगा, जब तक सभी पंचायतों में लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो जाती।

ख़बर पर आपकी राय