34वीं बटालियन द्वारा नशा मुक्ति अभियान – छात्रों को दिलाई शपथ, दीये सफलता के सूत्र।
अल्ताफ खान धार।
नशे के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 34वीं बटालियन द्वारा "नशा मुक्ति अभियान" के तहत "नशे से दूरी है ज़रूरी" संदेश को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल, ब्रह्मकुंडी धार में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक आशीष वाखला, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंगारे एवं उनकी टीम ने छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि नशा न केवल शरीर को हानि पहुंचाता है बल्कि भविष्य को भी अंधकारमय बना देता है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, जीवन में सफलता के गुण अपनाने तथा लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस जागरूकता अभियान में विद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गौतम, प्रधान अध्यापक श्री रमेशचंद्र कश्यप सहित समस्त स्कूल स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखकर उन्हें एक स्वस्थ, समृद्ध एवं अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करना रहा।
Post a Comment