एकीकृत बाल विकास परियोजना धार शहरी द्वारा स्तनपान के प्रति जागरूकता रेली निकाली।
अल्ताफ खान धार। विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना धार शहरी द्वारा लोगो को स्तनपान के प्रति जागरूक करने लिए परियोजना कार्यालय से रेली निकाली गई। रेली को परियोजना अधिकारी सुनीता चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रेली पाटीदार चोरहा,घोड़ा चौपाटी, मोहन टाकीज होते वापस कार्यालय पर समाप्त हुई। रेली मे सुपर वाइजर सीमा देशपांडे सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक स्तनपान को प्रोत्साहित और बढ़ावा देने के लिए नारे लगाते हुए एवं स्तनपान के प्रति लोगो को जागरूकता का संदेश लिखी तख्तियां हाथो मे लेकर चल रहें थे।
परियोजना अधिकारी ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की नवजात शिशुओं के विकास के लिए स्तनपान अमृत के समान होता है। नवजात शिशुओं के लिए माँ का दूध सर्वश्रेठ आहार होता है।जो बच्चो को कई बीमारियों से बचाता हैं ।इसमे शिशुओं के विकास और पोषण संबंधी जरूरतों को पुरा करने वाले सभी गुण पाये जाते है। ज़न्म के तुरंत बाद बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए।और 6 माह तक बच्चों को सिर्फ माँ का दूध ही पिलाना चाहिए। और 6 माह के बाद उपरी आहार के साथ साथ दो वर्षो तक सतनपान भी कराना चाहिए।
إرسال تعليق