सुप्रीम कोर्ट में इमामबाड़ा विवाद
याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली
निचली अदालत में सबूत पेश करने की रहेगी गुंजाइश
अल्ताफ खान धार।
धार स्थित इमामबाड़ा को लेकर चल रहे विवाद में बड़ा मोड़ आया है। याचिकाकर्ता अब्दुल समद द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान उनके अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि वे यह याचिका वापस लेना चाहते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिया कि “यह याचिका वापस ली गई मानकर खारिज की जाती है।”
अदालत ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इस विवाद से जुड़े पक्ष भविष्य में अपने-अपने दावों को साबित करने के लिए निचली अदालत में साक्ष्य एवं दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
इमामबाड़ा को लेकर पिछले कुछ समय से स्थानीय स्तर पर विवाद की स्थिति बनी हुई है। मामला सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचने के बाद अब एक बार फिर निचली अदालत में सुनवाई के लिए रास्ता खुल गया है। क्या कह रहे हैं ज़वाबदार
إرسال تعليق