कल धूमधाम से निकलेगी काशी विश्वनाथ जी की राजसी सवारी,थांदला नगर में तैयारियां पूर्ण

धूमधाम से निकलेगी काशी विश्वनाथ जी की राजसी सवारी, थांदला नगर में तैयारियां पूर्ण


जावेद खान 

थांदला –श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर के पश्चिमी भाग में पद्मावती नदी तट स्थित प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर से 4 अगस्त, सोमवार को भगवान की पारंपरिक राजसी सवारी बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी। यह मंदिर देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित है और इसकी सवारी नगर में आस्था और परंपरा का प्रतीक मानी जाती है।

इस अवसर पर ढोल-ताशों, अखाड़ों, बैंड और भगवान की भव्य झांकियों के साथ कल्याणेश्वर महादेव से महाकाल की राजसी पालकी भी सवारी में शामिल होगी।

युवा रामायण मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि सवारी अपने पारंपरिक मार्ग से होकर गुज़रेगी:
बैकुंठ धाम गुरुद्वारा→नर-नारायण मंदिर → रामजी मंदिर →सावरिया सेठ मंदिर → चारभुजानाथ मंदिर →अंबे माता मंदिर → मठवाला कुआं महादेव →जवाहर मार्ग → आजाद चौक →दीपमालिका →ऋषभदेव-नृसिंह मंदिर →भंसाली चौक →गांधी चौक →सरदार पटेल मार्ग होते हुए वापस मंदिर पर विश्राम लेगी।

सवारी के दौरान नगर के विभिन्न मंदिरों के सामने भगवान काशी विश्वनाथ की परंपरागत आरती की जाएगी। श्रद्धालु दर्शन हेतु उत्साहित हैं, वहीं युवाओं में विशेष जोश देखा जा रहा है।

सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।

ख़बर पर आपकी राय